Vitamin A Nasal Drop : बीते 2 सालों से देश और दुनिया कोरोना से परेशान है। कोरोना के बहुत से मरीज ठीक भी हो रहे हैं तो कुछ मरीजों की जान भी जा रही है। लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे मरीज मिल रहे हैं जिनको स्वाद और खुशबू की पहचान नहीं हो पा रही है।
Vitamin A Nasal Drop से खुशबु और स्वाद पहचानने की क्षमता आएगी वापस
कुछ मरीजों को खुशबू और स्वाद पहचान करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे मरीजों के लिए इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने विटामिन ए वाली नेजल ड्राप तैयार की है। यह नेजल ड्राप नाक के जरिए मरीजों को दी जाएगी। वैज्ञानिकों ने दावा किया कि मरीजों की खुशबू और स्वाद को महसूस करने की क्षमता को वापस लौटा सकती है।
12 हफ्ते का ट्रायल जल्द होगा शुरू
इंग्लैंड की ईस्ट एंगलिया यूनिवर्सिटी गलियां यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने इंसानों पर 12 हफ्ते का ट्रायल शुरू कर इसके असर की जांच करने वाले हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह प्रयोग सफल होगा और दुनिया के लाखों लोगों को खुशबू और स्वाद ना पहचान पाने की समस्या से निजात मिलेगी।
शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना होने के बाद नाक की कुछ शूज डैमेज हो जाते हैं। इसके बाद मरीज स्वाद और खुशबू का एहसास होना बंद हो जाता है। वैज्ञानिक की भाषा में इस बीमारी को हम एनोस्मिया कहते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह विटामिन ए वाली नेजल ड्राप उन सभी डैमेज शूज को रिपेयर करने का काम करेगी जो कोरोना संक्रमित होने के बाद डैमेज हो गए थे।
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।
Vitamin A Nasal Drop हो सकता हैं फायदे में
शोधकर्ताओं के मुताबिक एक स्टडी जर्मनी में हुई जो बताती है कि विटामिन ए ऐसे मामलों में बेहद फायदेमंद साबित होता है। फ्रेंच शोधकर्ताओं ने भी जून के महीने में एक रिसर्च में पाया था कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के अंदर 12 महीने के बाद स्वाद और गंध सूंघने की क्षमता वापस लौटती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि कुछ मरीज ऐसे भी पाए गए जिन जिन में यह वापस नहीं हो पाया। वैज्ञानिकों ने बताया कि स्वाद ना मिलने का सीधा संबंध खुशबू ना महसूस हो पाने से है।
Vitamin A Nasal Drop ऐसे करेगा काम
कोरोना वायरस नाक की मेंब्रेन में गंध को महसूस करने वाली कोशिकाओं को डैमेज करने लगता है। लेकिन बहुत से मरीजों में यह कोशिकाएं अपने आप रिपेयर हो जाती है लेकिन कुछ ऐसे मरीज हैं जिनके अंदर ये टिश्यू पहले की तरह से काम नहीं कर पाती और नतीजा यह होता है कि वे खुशबू और स्वाद महसूस नहीं कर पाते। एक्सपर्ट ने बताया कि विटामिन ए स्किन, शरीर के रोगों से लड़ने वाले इम्यून सिस्टम और लाइनिंग वाले हिस्से जैसे नाक और अन्य हिस्सों को बेहतर काम करने में सहायता करता है।
यह भी पढ़े: खबर विज्ञान की दुनिया से : जीन थैरेपी की मदद से 40 साल बाद लौटी 58 वर्षीय इंसान के आँख की रौशनी।