डूबते को तिनके का सहारा ये कहावत आपने खूब सुनी होगी। भारत देश आज कल जिस परिस्तिथि से गुजर रहा है उसमे एक छोटी छोटी मदद भी भारत को इस मुश्किल परिस्तिथि से उबरने में बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।
जब से भारत में कोरोना के केसेस बढ़ने शुरू हुए और भारत में जिस तरह की मुसीबते आई है ऑक्सीजन की कमी को लेकर, तबसे दुनिया के तमाम देशो ने भारत की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाये है। भारत को मदद करने वाली लिस्ट में अब थाईलैंड का भी नाम जुड़ गया है। आपको बताते चले की थाईलैंड ने भारत की मदद करने के लिए 200 ऑक्सीजन सिलिंडर और 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स भारत भेजे।
निलेश गोविन्द राव