अमूमन हम खून का नाम सुन कर डर जाते है। लेकिन हम खून मतलब किसी क़त्ल कि कहानी नहीं सुना रहे है बल्कि एक ऐसे बेशकीमती ब्लड ग्रुप कि कहानी बताने वाले है जो दुनिया के सिर्फ 43 लोगो के पास है। अब आप सोच रहे है कि मैं खून को बेशकीमती क्यों बोल रहा हूँ ? तो इसका साधारण सा जवाब है कि यह पूरी दुनिया में से सिर्फ 43 लोगो के अंदर ही है।

हम बात कर रहे है एक बेहद खास ब्लड ग्रुप कि जिसका नाम है गोल्डन ब्लड ग्रुप । नाम सुन कर ही आपको थोड़ा अमीरी वाली भावना आ रही होगी। आम तौर पर देखा जाए तो इंसानो में चार तरह के तरह के ब्लड ग्रुप होते है। चार ब्लड ग्रुप है A , B , AB और O और इन सभी में Rh फैक्टर भी होते है जो इनको दो भागों में कर देते है जिसके वजह से इनकी संख्या 8 हो जाती है। लेकिन हम जिस ब्लड ग्रुप कि बात कर रहे है वो इन सबसे अलग है यानी इन 8 के आलावा उसका नंबर आता है जिसको बहुत कम लोग ही जानते है।

यह भी पढ़े : जीन थैरेपी की मदद से 40 साल बाद लौटी 58 वर्षीय इंसान के आँख की रौशनी।

इनके आलावा जो ब्लड ग्रुप है वो है गोल्डन ब्लड और इसका असली नाम Rh Null है। यह दुनिया के सबसे रेयर ब्लड ग्रुप में आता है। इसपर अभी भी वैज्ञानिक शोध कर रहे है। इस खून कि सबसे बड़ी खासियत यह कि इस खून में किसी प्रकार का कोई एंटीजन नहीं पाया जाता है जिसके वजह से यह खून किसी भी ब्लड ग्रुप को अगर चढ़ाया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी और उस इंसान का शरीर इस खून को स्वीकार कर लेगा। इसी खासियत के वजह से यह खून बेहद बेशकीमती माना जाता है। लेकिन जिनके पास यह गोल्डन ब्लड है उनको कभी खून चढ़वाने कि जरूरत हुई तो ऐसे में सिर्फ इसी ब्लड ग्रुप का खून इनको चढ़ाया जा सकता है। इसलिए डॉक्टर ऐसे सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा खुद दान करने को बोलते है ताकि कभी जरूरत पड़े तो समय रहते यह खून मिल सके और मरीज कि जान बच सके।

यह भी पढ़े :नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोन्टेगनियर ने कोरोना वैक्सीन पर उठाये सवाल,कहा वैक्सीन कि वजह से नए वेरिएंट का हो रहा जन्म

यूएस रेयर डिसीज इनफार्मेशन सेंटर के मुताबिक गोल्डन ब्लड ग्रुप में एंटीजन नहीं होता है और ऐसे में यह ब्लड जिन लोगो में पाया जाता है उनके अंदर एनीमिया कि शिकायत होने कि संभावना रहती है ऐसे में डॉक्टर्स इन सभी लोगो को खानपान पर बेहद ध्यान रखने को बोलते है । इन्हे आयरन युक्त खाना खाने कि सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ेऑस्ट्रेलिया के जंगलो में 3000 साल बाद पैदा हुआ तस्मानिया शैतान।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खास किस्म का खून अब तक दुनिया के सिर्फ 43 लोगों में ही पाया गया है। और इसमें जापान , कोलंबिया , आयरनलैंड,ब्राजील और अमेरिका के रहने वाले लोग है। डॉक्टर्स इन लोगो को हमेशा प्रोत्शाहन देते रहते है कि ज्यादा से ज्यादा खून दान करे ताकि जरूरत होने पर इनके ही काम आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *