नीदरलैंड्स के एक विद्यार्थी ने सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक वैन (Solar Power Electric Van) को तैयार कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाली वैध ईंधन के लिए पूरी तरह से खुद पर निर्भर रहेगी। इस इलेक्ट्रॉनिक वैन का नाम स्टेला विटा रखा गया है। इस इलेक्ट्रॉनिक वैन में इतनी एनर्जी तैयार हो सकती है कि आप इसके अंदर बैठ कर टीवी देखने का भी काम कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक वैन के अंदर आप लैपटॉप चार्ज और खाना भी बना सकते हैं।
Solar Power Electric Van की है कुछ बड़ी खासियत
इस इलेक्ट्रॉनिक वैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रात में धूप न होने की वजह से आप के सफर में कोई रुकावट पैदा नहीं होगी। इस वैन में लगी एक बैटरी आपको रात में 600 किलोमीटर तक की यात्रा तय करा सकती है। आपको बता दें इस वैन की छत पर लगे सोलर पैनल इसे लगातार एनर्जी देते रहेंगे।
Solar Power Electric Van को 20 छात्रों ने मिलकर बनाया है
इस इलेक्ट्रॉनिक वैन को नीदरलैंड्स की आइढोवेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के 20 छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। इसको तैयार करने वाली टीम इसकी क्षमता को नापने के लिए यूरोप की यात्रा पर निकली हुई है। इस वैन के साथ 3000 किलोमीटर की यात्रा स्पेन के एक शहर टरिफा में समाप्त होगी।
Solar Power Electric Van में है कुछ ख़ास सुविधाएं
इस इलेक्ट्रॉनिक वैन में आपको एक कमरा मिलेगा जिसमें डबल बेड, डाइनिंग टेबल और सिटिंग एरिया मौजूद है। इसके अलावा स्टोव के बगल में एक सिंक दिया गया है ताकि आपको खाना तैयार करने में दिक्कत ना हो। इस इलेक्ट्रॉनिक वैन में आपके नहाने के लिए सावर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इस Solar Power Electric Van में टॉयलेट की नहीं है सुविधा
Solar Power Electric Van के अगले हिस्से में ड्राइवर के अलावा अन्य 2 व्यक्तियों के बैठने की जगह है। इस इलेक्ट्रॉनिक वैन में टॉयलेट को तैयार नहीं किया गया है। इसका मतलब साफ है कि सफर के दौरान यात्रियों को रास्ते में ही इसके लिए खुद ही तैयारी करनी होगी।
यात्रा पर निकले है इस वैन को बनाने वाले छात्र करेंगे प्रदर्शनी
अपनी इस यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वैन को बनाने वाले स्टूडेंट अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनी भी करेंगे। अपने प्रदर्शनी के जरिए एनर्जी बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक वैन को तैयार करने वाले टीम के एक सदस्य ने बताया कि यह वैन नहीं बल्कि पहियों पर चलता फिरता एक सुरक्षित घर है।
दिन में करीब 730 KM तक कर सकते है यात्रा
हमने कुछ इस तरह से तैयार किया है और इसका कांसेप्ट बिल्कुल नया है ताकि भविष्य को बेहतर और सुरक्षित करने का काम कर सकें। टीम के मुताबिक आसमान साफ होने पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 730 किलोमीटर का फासला तय करने में समर्थ होगा। इसके अंदर 60 किलो वाट आवर की बैटरी लगी है जिसकी मदद से आप रात में 600 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे।