देश दुनिया में हर दिन वैज्ञानिक कोई न कोई नया शोध करते रहते हैं। इसी बीच वैज्ञानिकों ने स्मार्ट वॉच का एक नया विकल्प खोज लिया है। वैज्ञानिकों ने दिल की धड़कन को मॉनिटर करने के लिए एक SMART T-SHIRT विकसित कर लिया है। इस SMART T-SHIRT की सहायता से इंसान के हार्ट पर नजर रखा जा सकता है।
SMART T-SHIRT देती है ज्यादा सटीक नतीजे
इस SMART T-SHIRT को टेक्सास की राइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक स्मार्ट T-SHIRT चेस्ट स्ट्रेप से ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम है। राइस यूनिवर्सिटी के इंजीनियर मेटिओ पासकुआली के मुताबिक कपड़े में कंडक्टिविटी बेहतर होती है। पहनने के बाद यूजर को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
इस SMART T-SHIRT में है लहर नुमा संरचना
वैज्ञानिकों ने जब ट्रायल किया तो उस दौरान हार्ट को मॉनिटर करने वाले मशीन से स्मार्ट T-SHIRT से तुलना की गई। जब तुलना किया गया तो वैज्ञानिकों को यह पता चला कि स्मार्ट टी- शर्ट ज्यादा सटीक नतीजे दे रही है। वैज्ञानिकों ने इस टी-शर्ट को तैयार करते वक्त इस में एक लहरनुमा संरचना बनाई है। यह संरचना इलेक्ट्रोड को बनाती है और इसे ब्लूटूथ ट्रांसमीटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक से जोड़ा गया है। इस ट्रांसमीटर को एक स्मार्टफोन से जोड़ा जाएगा जिससे यूजर की हार्ट की एक्टिविटी को स्मार्टफोन के जरिए देखा जा सके।
यह भी पढ़े: वैज्ञानिकों ने नर चूहे से कराया बच्चे का जन्म, कैसे 21 दिन में नर चूहें ने दिया बच्चे को जन्म ?
हार्ट की ECG भी इस टीशर्ट से हो सकती है
वैज्ञानिकों ने बताया कि इलेक्ट्रोड को हार्ट की ईसीजी के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक स्मार्ट टी-शर्ट से किए गए ECG की तुलना लैब में की गई मशीन से ECG से की गई। स्मार्ट T-SHIRT के द्वारा किए गए ECG के नतीजे ज्यादा सटीक पाए गए।
शोधकर्ताओं ने कहा ज्यादा सटीक नतीजे लेने के लिए स्मार्ट T-SHIRT को सीने से लगा होना जरूरी है। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि पहनकर दौड़ने के बाद नतीजे सटीक नहीं आएंगे। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस टी-शर्ट को इस तरीके से तैयार किया गया है इसकी हमसे हमेशा स्किन से चिपकी रहे।
जाने SMART T-SHIRT की अन्य कुछ खास बातें।
1. SMART T-SHIRT को देखने में यह बिल्कुल आम कपड़ों जैसा दिखती है।
2. यह SMART T-SHIRT बेहद पतले कार्बन नैनोट्यूब फायबर से तैयार किया गया है।
3. नैनोट्यूब फायबर मेटल फायबर की तरह काम करता है और बेहतर कंडक्टिविटी देने में सक्षम है।
4. इस SMART T-SHIRT को आसानी से धोया जा सकता है।
5. SMART T-SHIRT की सहायता से हार्ट रेट के बारे पता लगाया जा सकता है। इसके माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि हार्ट बीट सही चल रही है या नहीं।
6. शोधकर्ताओं के मुताबिक नैनोट्यूब फायबर से बने होने के कारण इसमें एलईडी या एंटीना भी लगाए जा सकते हैं।
7. थोड़ा सा इसमें बदलाव करने के बाद इसकी मदद से इंसान के सांस लेने की गति को भी मॉनिटर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।