आमतौर पर ब्लड शुगर लेवल टेस्ट के लिए इंसानों को सुई चुभने के बाद चेक किया जाता है। सुई चुभने में इंसानों को दर्द महसूस होता है। इसलिए वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो बिना दर्द दिए ही इंसानों के ब्लड शुगर लेवल की जांच करेगा।

यह भी पढ़े: Science News : मैजिक मशरूम (Magic Mushroom या Psilocybin mushroom ) की मदद से होगा डिप्रेशन का इलाज।

कैसे होता है ब्लड शुगर लेवल टेस्ट ?

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्ट्रिप बनाई है जो इंसानों के लार के सैंपल से उसके शरीर में मौजूद ब्लड शुगर लेवल की जांच करेगा। अब तक इंसानों के उंगली में सुई चुभा कर ब्लड की बूंद निकालकर ब्लड शुगर लेवल की जांच की जाती थी।  इस नई तकनीकी की वजह से अब इंसानों को सुई चुभोने होने की जरूरत नहीं होगी और नहीं ब्लड शुगर टेस्ट के लिए दर्द सहना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: Science News : शीशे की तरह से पारदर्शी दिखने वाले ऑक्टोपस की पूरी कहानी

ऑस्ट्रेलिया की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने इस स्ट्रिप को तैयार किया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए ₹35 करोड़ रूपये की फंडिंग भी दे दी गई है। इतनी बड़ी रकम से टेस्टिंग किट को तैयार की जाएगी। खबर के मुताबिक क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद इस साल स्ट्रिप की किट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसको तैयार करने का लक्ष्य 2023 तक का रखा गया है और लोग इसे फार्मेसी से भी खरीदा सकेंगे।

यह भी पढ़े: Science News : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी : इंसानों के दिमाग का सिकुड़ना, लंबाई का घटना, इनका जलवायु परिवर्तन से क्या है रिश्ता ? एक रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

कैसे इस्तेमाल होगी यह स्ट्रिप?

1. इस स्ट्रीप को ब्लड शुगर की जांच के लिए अपनी जुबान पर रखना होगा।

2. जुबान पर रखने के बाद जैसे ही यह स्ट्रिप लार के संपर्क में आएगी, उस स्ट्रिप में रिएक्शन शुरू हो जाएगा। यह चिप स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होगी।

3. स्ट्रिप लार के संपर्क में आने के बाद उसमे एक रिएक्शन शुरू हो जाएगा।

4. उसके बाद मोबाइल के जरिए एक ऐप के माध्यम से ब्लड शुगर लेवल का पता चल जाएगा।

कैसे काम करती है यह स्ट्रिप?

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस स्ट्रिप में बायो सेंसर लगे हुए हैं जिसके कारण इसमें केमिकल रिएक्शंस होने की वजह से एक सिग्नल जारी होता है। इस चिप में एक ट्रांजिस्टर लगा है जो ग्लूकोज ऑक्सीडेंट एंजाइम रखता है। यह एंजाइम लार में मौजूद ग्लूकोज के साथ मिलकर रिएक्शन करेगा और हाइड्रोजन परऑक्साइड को बनाएगा। इसी पूरी प्रक्रिया के जरिए सिग्नल जारी होगा और स्मार्टफोन के एप पर ब्लड शुगर लेवल कि रिपोर्ट मिल जायेगी। स्ट्रिप के आकार की बात करें तो वह एक च्युंगम जितना बड़ा होगा।

यह भी पढ़े: Science News : 17 मिनट के लिए 10 साल तक रोजाना मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से 60% तक बढ़ जाता है कैंसर का खतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *