28 वर्षीय इजिप्ट के इंजीनियर ने एक ऐसा Robot तैयार किया है जो हवा से पानी बनाने का क्षमता रखता है। इजिप्ट के इंजीनियर महमूद एल कोमी ने इस Robot का नाम इलू रखा है। महमूद एल कोमी के मुताबिक यह रोबोट हवा में मौजूद नमी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से पानी में तब्दील कर देता है।
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।
हवा में मौजूद नमी से Robot बना देगा पानी
इजिप्ट के इंजीनियर महमूद एल कोमी के मुताबिक यह Robot मंगल ग्रह पर भी मौजूद नमी को पानी में तब्दील करने का क्षमता रखता है। इंजीनियर ने बताया कि यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से काम करता है। इस रोबोट को रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: 1 घंटे की कम नींद हार्ट अटैक को दावत, जाने नींद से जुडी कुछ रोचक बातें ।
काम खर्च में देगा ज्यादा पानी – एल कोमी
इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक यह Robot ऐसी तकनीकी से तैयार हुआ है जिसमें कम खर्च लगे और ज्यादा पानी तैयार किया जा सके। इंजीनियर ने दावा किया कि मैं इतने रोबोट तैयार करने की क्षमता रखता हूं जो बिना किसी समस्या के हर दिन करीब 5000 लीटर पानी उपलब्ध करा सकते हैं।
यह भी पढ़े: SCIENCE NEWS : West Nile Virus पर रूस ने जारी की चेतावनी, जाने क्या है West Nile virus
यह Robot कम खर्च में हुआ है तैयार
एल कोमी ने यह भी दावा किया की Robot की सहायता से तैयार हुई पानी में होने वाला खर्च दूसरी तकनीकी से तैयार किए जाने वाले पानी के मुकाबले काफी कम होगी। मौजूदा समय में हवा से पानी बनाने के लिए मैकेनिकल एक्सचेंजर तकनिकी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह तकनीकी बेहद ही महँगी होती है और इसमें अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। लेकिन यह Robot की तकनीकी सस्ता और असरदार विकल्प साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।
इस Robot को तैयार करने में लगा है 9 महीने का समय
इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक इस Robot को तैयार करने में 9 महीने का समय लगा है। इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल उन क्षेत्र में किया जा सकता है जो सूखे की चपेट में है और पानी की उपलब्धता बिल्कुल भी नहीं है। इंजीनियर एल कोमी के मुताबिक एक रोबोट को तैयार करने में ₹18000 लगते हैं लेकिन इस रोबोट से 1 लीटर पानी को तैयार करने में सिर्फ 7 पैसे ही लगेगा वहीं दूसरी तकनीकी 75 पैसे 1 लीटर पानी को तैयार करने में लगता है।