PROGERIA SYNDROME SYMPTOMS: देश और दुनिया को अभी कोरोना महामारी से निजात नहीं मिला है। इस महामारी के बीच में कई अन्य बीमारियों के बारे में धीरे-धीरे जानकारियां मिलने लगी। इन बीमारियों में कई सारी छोटी बीमारियां हैं जो आसानी से ठीक हो जाती हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर बीमारियां बेहद गंभीर और खतरनाक है। यह बीमारियां इतनी खतरनाक है कि कोरोना महामारी भी इसके सामने छोटी दिखने लग जाती है।
यह भी पढ़े: खबर विज्ञान की दुनिया से : जीन थैरेपी की मदद से 40 साल बाद लौटी 58 वर्षीय इंसान के आँख की रौशनी।
कोरोना से ठीक हुए मरीजों के शरीर में हो रहे हैं बदलाव
कोरोना से बहुत से लोग ठीक हो जा रहे हैं लेकिन उसके बाद उनके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। दुनिया में कहीं भी देखिए तो कोरोना महामारी को लेकर चर्चा है। लेकिन देश और दुनिया में बहुत सी बीमारियां है जो कोरोना महामारी से भी भयंकर और खतरनाक हैं जिनकी चर्चा बेहद कम होती है।
पा फिल्म में अमिताभ बच्चन द्वारा किये किरदार से मिलती जुलती है बिमारी
आज हम एक ऐसी बीमारी के बारे में बात करने वाले हैं जो बेहद खतरनाक है और बच्चों को कम उम्र में ही बुरा बना देते हैं। आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म पा को तो जरूर देखा होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक छोटे से बच्चे का किरदार करते हुए नजर आये।अमिताभ बच्चन ने जिस बच्चे का किरदार किया वह बच्चा दिखने में बूढ़ा था। उस फिल्म में दिखाए गए उस बच्चे के उम्र के अनुसार बूढ़ा दिखना यह एक बीमारी के कारण होता है। कम उम्र में बच्चों का बूढ़ा देखना एक बीमारी की वजह से होता है जिसका नाम PROGERIA SYNDROME है।
PROGERIA SYNDROME दो करोड़ में से सिर्फ एक को होती है ।
इस बीमारी में 10 से 12 साल के बच्चे उम्र दराज पूरे इंसानों की तरह से दिखने लग जाते हैं इस PROGERIA SYNDROME को बेंजामिन बटन के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका के एक मशहूर क्लीवलैंड क्लिनिक यह बीमारी इतनी खतरनाक है की दुनिया भर में दो करोड़ में से लगभग एक को ग्रषित करती है। PROGERIA रिसर्च फाउंडेशन के मुताबिक इस समय लगभग 350 से करें 400 बच्चे पूरी दुनिया में इस प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित हैं।
PROGERIA SYNDROME क्या है और क्यों होती है?
PROGERIA SYNDROME बीमारी एक दुर्लभ बीमारी है। इसका असर छोटे बच्चों पर होता है। कम उम्र में बच्चे बुजुर्ग व्यक्ति की तरह से दिखने लग जाते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह बीमारी बच्चों में ज्यादातर पाई जाती है। यह बीमारी लैमिन-ए-जीन
में बदलाव होने की वजह से होती है। इस बीमारी का सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह है कि 2 साल तक उम्र में बच्चों के अंदर किसी भी प्रकार की कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं और यह बीमारी अचानक से बच्चों में दिख जाती है। इसको सरल भाषा में समझें तुझे बीमारी पहले से कोई भी संकेत नहीं देती है और बच्चों में अचानक से इसके लक्षण दिख जाते हैं।
इस बीमारी के क्या क्या लक्षण है?
इस बीमारी में 6 मुख्य लक्षण दिखाई देते है जो इस प्रकार है –
1. बच्चों की लंबाई का घटना और तेजी से वजन का कम होना है।
2. बच्चों के सिर के बाल झड़ने लग जाते हैं।
3. बच्चों का शरीर कमजोर होने लगता है।
4. बच्चों के सिर का आकार बढ़ने लगता है।
5. बच्चों के शरीर की त्वचा किसी बुजुर्ग व्यक्ति की तरह से ढीली होने लगती है।
6. बच्चों के होंठ पतले होने लगते हैं।
PROGERIA SYNDROME बीमारी कितनी खतरनाक है?
इस बीमारी की बात करें तो यह बच्चों में होने वाली बीमारी है। जब बच्चों की उम्र लगभग 2 साल होती है तब इस बीमारी का पता चलता है। इस बीमारी का सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह देखा जाता है कि यह बीमारी बहुत जल्दी ही बच्चों को मौत की तरफ खींच ले जाती है। जिन बच्चों को PROGERIA SYNDROME बीमारी होती है वे बच्चे लगभग 20 से 21 साल की उम्र तक उनकी मौत हो जाती है। वैज्ञानिक इस बीमारी के इलाज में जुटे हुए हैं लेकिन अब तक कोई भी इलाज वैज्ञानिकों द्वारा खोजा नहीं जा सका है।