कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामले धीरे-धीरे देश में कम हो रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है। इसी कोरोना वायरस के संकट के बीच में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:00 बजे एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधन देने वाले हैं। इसकी जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है।  देश की नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हुई है। पूरे देश के लोग पीएम मोदी के संबोधन पर चर्चा कर रहे हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि पीएम मोदी  संबोधन में क्या कुछ ऐलान कर सकते हैं तो आइए इन्हीं कुछ बातों पर हम नजर डालते हैं कि आज शाम 5:00 बजे पीएम मोदी किन-किन बातों का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :खबर विज्ञान जगत से : सौ साल बाद मिला विलुप्त प्रजाति का कछुआ , वैज्ञानिक भी है हैरान।

क्या प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक पर देशवासियों को सावधान करेंगे? 

धीरे धीरे कोरोना कि दूसरी लहर का प्रभाव कम होता जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी नरमी बरतनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू कर दी गई है। बाजार मेट्रो दुकाने सभी चीजों को खोलने की अनुमति धीरे-धीरे दी जा रही है। ऐसे में लोग बात कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन में इस प्रक्रिया पर संवाद कर सकते हैं और लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : अमेरिकी डिप्लोमैट्स और जासूसों में क्यों दिख रहा है हवाना सिंड्रोम ? जाने इस रहस्यमयी बीमारी की पूरी कहानी।

क्या मुफ्त वैक्सीन अभियान पर कोई ऐलान होने वाला है ?

जिस तरह से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और तमाम विपक्षी नेता वैक्सीन की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं उसके हिसाब से क्या प्रधानमंत्री मोदी आज वैक्सीन को लेकर कोई बड़ा ऐलान करने वाले इसकी भी उम्मीद है। हम आपको बता दें केंद्र सरकार अभी सिर्फ 45 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए ही सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है जबकि 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए राज्य सरकारों को खुद ही वैक्सीन खरीदनी है। क्या इसको ले कर कोई बड़ा ऐलान आज प्रधानमंत्री मोदी शाम 5:00 बजे करने वाले हैं। बहुत से राज्य अपनी ओर से मुफ्त टीकाकरण अभियान चला रहे हैं लेकिन हर किसी की मांग है कि केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में वैक्सीन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। हम सभी जानते हैं कि तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है इसलिए उम्मीद है कि पीएम मोदी वैक्सीन नीति पर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे दुर्लभ खून कि कहानी, दुनियाभर में सिर्फ 43 लोगो के पास है यह खून।

पहली लहर के बाद क्या दूसरी लहर के बाद भी कोई बड़ा आर्थिक पैकेज का ऐलान होने वाला है?

हम सभी ने देखा था पहले लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी ने एक बड़ा आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। कोरोना के आने के बाद से अब तक देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था जिसके तहत बहुत सारे इंडस्ट्री को छूट दी गई थी। अब विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सरकार को सीधे गरीब लोगों के खाते में पैसा आर्थिक मदद के तौर पर भेजना चाहिए ताकि लोग अपने खर्च के लिए पैसा निकाल सके। केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को राशन पहले से ही मुफ्त दिया जा रहा है। शायद दूसरी लहर के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी कोई बड़ा आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : खबर विज्ञान की दुनिया से : जीन थैरेपी की मदद से 40 साल बाद लौटी 58 वर्षीय इंसान के आँख की रौशनी।

क्या कुछ और हो सकता है आज शाम 5:00 बजे के संबोधन में?

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के संबोधन में आज शाम 5:00 बजे क्या ऐलान करने वाले इसको लेकर के हम कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कह सकते लेकिन मौजूदा वक्त में जिस तरह से कोरोना संकट के बीच में चिंताएं बढ़ती दिख रही हैं उसके हिसाब से हम अनुमान लगा सकते हैं। मुख्य मुद्दों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीनेशन को लेकर के देशभर में लोगों के बीच में जो भ्रम की स्थिति पैदा हो चुकी है उस पर भी चर्चा कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं ।ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर के लोगों के अंदर अलग-अलग तरह की मानसिकता बन चुकी है ,जिसको लेकर के आज शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी कुछ संवाद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : खबर विज्ञान जगत से : ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में 3000 साल बाद पैदा हुआ तस्मानिया शैतान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *