वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डिप्रेशन का इलाज अब मैजिक मशरूम (Magic Mushroom या Psilocybin mushroom) की मदद से भी किया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस मैजिक मशरूम (Magic Mushroom) में साइलोसायबिन (Psilocybin) नाम का कंपाउंड एंटीडिप्रेसेंट दवा की तरह से काम करता है। इसकी वजह से ब्रेन और न्यूरॉन के बीच का कनेक्शन अच्छा बना रहता है। इसी कनेक्शन की वजह से डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है।
इस रिसर्च का दावा एल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है। जर्नल न्यूरॉन में छपी एक रिसर्च के मुताबिक इसका रिसर्च चूहों पर किया जा रहा है। चूहों को इस मैजिक मशरूम (Magic Mushroom) में मौजूद साइलोसाइबीन दिया गया जिसके बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। साइलोसोयाबीन (Psilocybin) देने के बाद चूहों के बिहेवियर में सुधार देखा गया और इस दवा का असर 1 महीने तक बना रहा। शोधकर्ता के मुताबिक सिर्फ एक डोज का असर लंबे समय तक रहता है।
यह भी पढ़े: Science News : Diabetes होने के पीछे एक खास जीन्स का है हाथ, इसकी वजह से 6 गुना तक बढ़ जाता है खतरा।
लोग डिप्रेशन का शिकार कैसे होते हैं ?
शोधकर्ता क्वान के मुताबिक ऐसा माना जाता है डिप्रेशन का शिकार लोग होते हैं जिनका न्यूरल कनेक्शन कमजोर हो जाता है। यह दवा 10 फ़ीसदी तक इस कनेक्शन को मजबूती प्रदान करती है। कोई व्यक्ति अगर डिप्रेशन के साइड इफेक्ट से जूझ रहा है तो इस मैजिक मशरूम (Magic Mushroom) की मदद से उसका इलाज किया जा सकता है।
मशरूम खाने से पहले ये सवाधानी जरूरी रखे
एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर प्रजाति के मशरूम खाने लायक नहीं होते हैं। किसी भी मशरूम को खाने से पहले उसके बारे में पता करना जरूरी है क्योंकि कुछ खास प्रकार के मशरूम की प्रजातियां जहरीले भी होती हैं। अब तक कोई ऐसा मामला नहीं आया है जिसकी मृत्यु मशरूम खाने के वजह से हुई हो, लेकिन फिर भी मशरूम को खाने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी है।
यह भी पढ़े: लैब में तैयार हुआ दुनिया का पहला ब्रेस्ट मिल्क , मौजूद है सभी पोषक तत्व।