दिमाग में क्या चल रहा है देखे उसकी तस्वीर

हर कोई यह चाहता है कि सामने वाले के दिमाग को पढा जाए और उसके लिए कई सारे तरीके भी अपनाए जाते हैं। इंसानी दिमाग को पढ़ने और समझने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक हेलमेट तैयार किया है। इस हेलमेट को बायो हैकर ब्रायन जॉनसन ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस हेलमेट की मदद से हम इंसानी दिमाग में क्या चल रहा है उसकी तस्वीर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों का दावा : मोबाइल फोन के कैमरे से देख सकेंगे मुंह के बैक्टीरिया, बस करना होगा एक छोटा सा काम।

37 लाख रूपये होगी इसकी कीमत

उन्होंने बताया कि 2030 तक हमें उम्मीद है कि ऐसे सेंसर वाले हेलमेट बनाए जाएंगे और ये स्मार्टफोन से ज्यादा महंगे भी नहीं होंगे। फिलहाल इस समय जिस हेलमेट को तैयार किया गया है उसकी कीमत सहित 37 लाख रुपए है। हेलमेट को तैयार करने वाले ब्रायन जॉनसन ने बताया कि इस हेलमेट को हम जल्द ही मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों ने नर चूहे से कराया बच्चे का जन्म, कैसे 21 दिन में नर चूहें ने दिया बच्चे को जन्म ?

मानसिक रोगी या स्ट्रोक के मरीजों के लिए वरदान

ब्रायन के अनुसार यह हेलमेट मानसिक रोगी या स्ट्रोक के मरीजों के लिए वरदान साबित होने वाला है। जॉनसन ने बताया कि इस हेलमेट की मदद से मस्तिष्क के नन्यूरॉन्स की एनालिसिस होती है और दिमाग की हर गतिविधि का अनगिनत समय तक पढ़ने में मदद मिलती है। कैलिफोर्निया के स्टार्टअप कर्नल के फाउंडर ने आगे बताया कि हम इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे थे जिससे इंसान के दिमाग को हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ सकें। अब हमारा यह सफर पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़े : चीन का दावा : 23 फ़ीट लम्बे गर्दन वाले गैंडे का मिला जीवाश्म, कभी जिराफ से भी लंबे हुआ करते थे गैंडे।

दो तरीके के हेलमेट हुए है तैयार

एक रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने दो हेलमेट तैयार किए है। एक हेलमेट का नाम फ्लो जबकि दूसरे का नाम फ्लक्स है।इंसान के दिमाग में कब क्या चल रहा है इसको समझने के लिए हेलमेट कई तरीकों से काम करता है। फ्लो हेलमेट ब्रेन में मौजूद खून की ऑक्सीजन को समझने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल किया गया है वही फ्लक्स हेलमेट मैग्नेट एन्सेफेलोग्राफी प्रक्रिया पर काम कर रहा है। इस प्रक्रिया के द्वारा यह हेलमेट ब्रेन की मैग्नेटिक फील्ड की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे दुर्लभ खून कि कहानी, दुनियाभर में सिर्फ 43 लोगो के पास है यह खून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *