जेनेटिक ब्लड टेस्ट (Genetic Blood Test) की सहायता से अब इंसानों में ग्लूकोमा (Glaucoma) है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी। यह नई प्रकार की जांच वर्तमान में होने वाली जांच से 15 गुना बेहतर है। इस जांच की सहायता से ग्लूकोमा (Glaucoma) के शुरुआती दौर में ही लोगों को अलर्ट कर देगी।
ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइंडर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस नई जांच को विकसित किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह जेनेटिक ब्लड टेस्ट (Genetic Blood Test) ग्लूकोमा (Glaucoma) बीमारी की जांच करने में कितना सफल है इसके लिए उन्होंने 4,13 ,844 लोगों पर इसका परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान ग्लूकोमा के मरीज और स्वस्थ दोनों तरह के लोगों को शामिल किया गया था।
Glaucoma क्या है?
ग्लूकोमा (Glaucoma) की वजह से दुनिया भर में दृष्टिहीनता होने की बड़ी वजह है। ग्लूकोमा (Glaucoma) होने के बाद मरीजों के आंखों के नसों पर प्रेशर काफी अधिक बढ़ने लगता है जिसका बुरा प्रभाव आंखों की रोशनी पर पड़ता है। ग्लूकोमा से पीड़ित मरीज का अगर सही समय पर इलाज नहीं हो पाया तो मरीज अंधा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 40 साल और इससे अधिक उम्र के 11 लाख से अधिक मरीज ऐसे हैं जिन्हें ग्लूकोमा (Glaucoma) है।
यह टेस्ट काम कैसे करता है?
इस पर शोध करने वाले शोधकर्ता जैमी क्रेग के मुताबिक अगर किसी इंसान की जेनेटिक इंफॉर्मेशन को पता लगाया जाए तो इस बीमारी के शुरुआती अवस्था में ही पता लगने की संभावना बढ़ जाती है। ब्लड टेस्ट की मदद से हम जेनेटिक इनफॉरमेशन का पता लगाएंगे। शोधकर्ता जैमी क्रेग के मुताबिक इस वक्त ग्लूकोमा की जांच के लिए जेनेटिक टेस्ट विधि का प्रयोग नहीं हो रहा है लेकिन अगर इसका प्रयोग किया जाए तो काफी बदलाव होने की संभावना है।
पुरानी टेस्टिंग से 15 गुना बेहतर है यह नई विधि
शोधकर्ता जैमी क्रेग ने बताया कि उन्होंने इसकी क्लीनिकल ट्रायल में टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब तक ऑस्ट्रेलिया में 2507 जबकि ब्रिटेन में 4,11,337 लोगों की जांच इस नई तकनीकी से किया जा चुका है। इस पूरी जांच में यह रिपोर्ट सामने आई है नई टेस्टिंग पुरानी टेस्टिंग की मुकाबले 15 गुना बेहतर है। शोधकर्ता ने बताया कि आने वाले समय में हम लोग ब्लड टेस्ट पर काम करने लेकिन ग्लूकोमा की जांच लाल की मदद से भी उसके जेनेटिक टेस्ट के द्वारा किया जा सकता है इसकी भी शुरुआती स्टडी पूरी की जा चुकी है।
यह भी पढ़े:लैब में तैयार हुआ दुनिया का पहला ब्रेस्ट मिल्क , मौजूद है सभी पोषक तत्व।