DRDO ने तैयार की है Lukoskin दवा

भारत और दुनिया के बहुत से लोग सफेद दाग से बहुत परेशान होते हैं। इस सफेद दाग से परेशान रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार दवा भारत में बना ली गई है। इस बेहतरीन दवा को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। डीआरडीओ (DRDO) ने इस दवा का नाम Lukoskin रखा है। यह दवा अब तक एक लाख से अधिक मरीजों के सफल इलाज के लिए दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े:  SCIENCE NEWS : लायरबर्ड एक नकलची चिड़िया : जो इंसानी बच्चों के रोने की निकालती है आवाज, जाने इससे जुडी अनोखी बातें ।

70 फीसदी से ज्यादा कारगर है यह DRDO की दवा 

इस दवा से उपचार की सफलता की दर 70 फ़ीसदी से ज्यादा पाई गई। इस दवा Lukoskin को बाजार में एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर (AHRC) लेकर आई है। AHRC की प्रमुख डॉक्टर नितिका कोहली के मुताबिक Lukoskin की तकनीकी DRDO से हासिल करने के बाद मरीजों पर परीक्षण किए गए। इस दवा (Lukoskin) को 2011 में बाजार में उतारा गया था।

DRDO

10 सालों में 1 लाख से ज्यादा मरीजों पर हो चूका है Lukoskin का इस्तेमाल 

नितिका कोहली बताती हैं कि वो खुद उस समय एक डॉक्टर के तौर पर सफ़ेद दाग के मरीजों का Lukoskin से उपचार कर रही थी। 2011 से लेकर 2021 तक बीते 10 सालों में एक लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है। जिसमें सफलता दर 70 फ़ीसदी से अधिक पाई गई है।

यह भी पढ़े:  LUNG CANCER : धूम्रपान से दूर रहने वालों के फेफड़ों में क्यों होता है कैंसर? नेशनल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दी अपनी रिपोर्ट, शरीर का ये हिस्सा है वजह ।

दवा की सही डोज न मिलने पर उसका असर मरीजों में कम हो जाता है

दिल्ली के एक होटल में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर रोग के निदान पर विशेषज्ञों ने आपस में एक जानकारी साझा किया। प्रेस  कांफ्रेंस के दौरान आयुर्वेद में मरीज और तीमारदार की बात कही गई है। दवा अच्छी हो लेकिन उसकी सही खुराक निर्धारित नहीं कर पाते हैं तो उस दवा का उपचार प्रभावित हो जाता है। इसीलिए मरीज का डॉक्टर और दवा में विश्वास भी होना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े: हवा से पानी बनाने वाला Robot ( इलू ) हुआ तैयार, मंगल ग्रह पर हवा से पानी कर सकता है तैयार, 7 पैसे में देगा 1 लीटर पानी।

मरीजों की देखभाल करने वाले लोगों की भूमिका अहम

मरीजों की देखभाल करने वाले डॉक्टरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि अगर सही खुराक मरीजों को नहीं दिया जाता है तो दवा उतना असर नहीं करती जितना उसको असर करना चाहिए। अगर नहीं करती है तो मरीजों का विश्वास और दवा दोनों से उठने लगता है। रिसर्च सेंटर के 10 साल पूरे होने के साथ ही Lukoskin के 10 साल पूरे हुए।

देशभर के विशेषज्ञों ने साझा की अपनी जानकारी

10 साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस रखा गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई जाने-माने आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपना हिस्सा लिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सफेद दाग के उपचार Lukoskin की प्रभावकारिता पर प्रकाश डाला गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देशभर के विशेषज्ञों ने अपने विचारों रखे और इसको लेकर अहम जानकारियां साझा की।

यह भी पढ़े:  कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *