बहुत से लोग दुनिया में ऐसे जो वैक्सीन (CORONA VACCINE) का नाम सुनते ही डर जाते हैं क्योंकि उन्हें इंजेक्शन से डर लगता है। इंजेक्शन से डरने वाले लोगों के लिए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक खास शोध किया है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पौधा विकसित किया है जिसके खाने के बाद इंसानों के शरीर में वैक्सीन (CORONA VACCINE) पहुंच जाएगी। इस पौधे को खिलाने और वैक्सीन पहुंचाने की शुरुआत कोरोना के वैक्सीन (CORONA VACCINE) के साथ की जाएगी।

यह भी पढ़े:  LUNG CANCER : धूम्रपान से दूर रहने वालों के फेफड़ों में क्यों होता है कैंसर? नेशनल कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दी अपनी रिपोर्ट, शरीर का ये हिस्सा है वजह ।

mRNA के जरिये इंसानो में भेजी जायेगी CORONA VACCINE

अगर इसको हम साधारण भाषा में समझे तो लोगों को पौधा खिलाकर कोरोना की वैक्सीन (CORONA VACCINE) दी जा सकती है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के शोधकर्ताओं ने इस वैक्सीन वाले पौधे को विकसित किया है। पौधे की मदद से कोरोना की एमआरएनए वैक्सीन को इंसानों में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

CORONA VACCINE

पौधा आसानी से शरीर में पचने में है सक्षम

शोधकर्ताओं ने बताया कि जिस तकनीकी से फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन (CORONA VACCINE) तैयार की जा रही थी हमने उसी तकनीकी का इस्तेमाल करके वैक्सीन तैयार करते हुए पौधों के जरिए इंसानों में भेजने की कोशिश में लगे हुए हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक के पौधा आसानी से पच जाता है जबकि सिरिंज से वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़े: SCIENCE NEWS : गेलरी टेस्ट क्या है ? इससे 50 से अधिक तरह के कैंसर का पता कैसे लगेगा?

इस पौधे का रख रखाव होगा बेहद आसान

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस पौधे के रूप में दी जाने वाली वैक्सीन का रखरखाव भी बेहद आसान और कही ले जाना भी ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। इसको कम तापमान पर पौधों को रखने से वैक्सीन के खराब होने का डर भी नहीं है। अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो निम्न आय वर्ग वाले देशों के लिए वैक्सीन वाला पौधा एक वरदान साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: हवा से पानी बनाने वाला Robot ( इलू ) हुआ तैयार, मंगल ग्रह पर हवा से पानी कर सकता है तैयार, 7 पैसे में देगा 1 लीटर पानी।

क्लोरोप्लास्ट की मदद से होगा ये काम

कोविड की वर्तमान वैक्सीन के रखरखाव के मुकाबले इस पौधे को स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बेहद कम आएगा। अगर हम बात करें की एक इंसान के लिए कितने पौधे चाहिए होंगे तो इसका जवाब है कि सिर्फ एक ही पौधा इंसानों के अंदर वैक्सीन भेजने के लिए पर्याप्त है। शोधकर्ताओं ने बताया कि पौधे में क्लोरोप्लास्ट मौजूद होता है जो mRN को संभाल सकता है।

CORONA VACCINE के रख रखाव है महंगा लेकिन इसके जरिये सस्ता होगा

वर्तमान में CORONA VACCINE को रखने के लिए -130 डिग्री तापमान की जरूरत हो रही है। इसलिए वैक्सीन काफी महंगी हो जाती है।इनको ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाना और भी मुश्किल काम है इसलिए वैक्सीन वाले पौधे को आसानी से विकसित किया जा सकेगा और लंबी दूरी तय कर सकेगा।

यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *