जैसे जैसे कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे है लोगो का अब सब्र टूटता जा रह है। हर किसी के जान पहचान में कोई कोई ऐसा है जिसकी मृत्यु कोरोना से हुई है। ऐसे में सर्कार जो कदम उठा रही है वो तो उठा ही रही है,और लोग उस कदम पर उठा रहे है सवाल। वैक्सीन भी लोग लगवा रहे है। लेकिन अभी भी देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन लगनी बाकी है। ऐसे में लोगो के सामने खुद को सुरक्षित के लिए नए नए कदम उठा रहे है। एक ताजा खबर के अनुसार लोग अब भगवान की पूजा कर कोरोना से बचने की उम्मीद कर रहे है। देश के अलग अलग राज्यों से वायरल वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से इतना अंदाजा लग गया है जब लोगो की उम्मीद लॉजिक पर से समाप्त हो जाती है तब लोग मैजिक की तरफ बढ़ जाते है।
कुछ खबरों में देखने को मिला है की खुद मंत्री भी ये बोलते दिखे की गौ मूत्र पिने से कोरोना नहीं होगा। तो आज हम इसी तरह की कुछ खबरों से आपको अवगत करायेगे।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बजरंगदल ने कोरोना भगाने के लिए हवन किया और हनुमान चालीसा पढ़ते हुए हवन को बाल्टी में रख कर गलियों में घुमाया। उनका कहना है की हवन के धुएं से कोरोना ख़त्म हो जाएगा।
वही मध्यप्रदेश की सरकार में मंत्री उषा ठाकुर भी कोरोना से बचने के लिए हवन को जरूरी बताया था। मंत्री भले ही मरीजों को बीएड दिलवाने में सफल नहीं हो रही है मगर इस तरह का ज्ञान देकर लगो कोई गुमराह जरूर कर रही है।
हरियाणा के झज्जर में भी लोगों ने गूगल – लोबान की धूनी कर के पुरे शहर में यात्रा निकाल,और लोगो को हवन करने का अनुरोध किया गया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी एक आस्था का वीडियो वायरल हुआ है। उस वीडियो में देखा जा सकता है की दो महिलाएं वार्ड में भर्ती मरीज के सामने मन्त्र पढ़ने लगती है और दवा करती है की इसको बचा लेंगी। लेकिन थोड़ी देर बाद उस मरीज ने दम
तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज से भी इसी तरह की ख़बरें सामने आयी है। कुछ महिलाएं नौ दिन तक पूजा करती रही और उनका मानना है की इससे कोरोना को भगाने में कामयाब होंगी।

आप सभी से अनुरोध है की आस्था में यकीं करना अच्छी बात है लेकिन अंधविश्वास होना खतरनाक है। बीमारी कोई भी हो उचित समय पर उचित इलाज मिलना जरूरी है। बीमारी के समय मरीज को इस आस्था से मनोबल तो मिलता है मगर उसको इलाज की भी जरूरत होती है। इसलिए मरीज को जितना जल्दी हो सके इलाज उपलब्ध करवाना चाहिए आस्था के भरोसे ठीक करने की चक्कर में उसकी हालत खराब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *