देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हर दिन कोरोना के मरीजों पर नए रिसर्च होते हैं और उसके रिपोर्ट भी सामने आती है। कुछ वक्त पहले ऐसा कहा जा रहा था कोरोना के मरीजों के शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है।
यह भी पढ़े : चीन का दावा : 23 फ़ीट लम्बे गर्दन वाले गैंडे का मिला जीवाश्म, कभी जिराफ से भी लंबे हुआ करते थे गैंडे।
ख़ास तरह का मॉलिक्यूल है कारण
इस रिपोर्ट पर हमने भी एक आर्टिकल लिखा था। आज वैज्ञानिकों ने इसकी वजह बताइए कि क्यों कोरोना के मरीजों में रक्त के थक्के जम जाते हैं। वैज्ञानिकों ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कोरोना के मरीज में रक्त के थक्के जमने का कारण एक खास तरह का मॉलिक्यूल है। वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना के संक्रमित मरीजों में इस मॉलिक्यूल का स्तर बढ़ने लगता है जिसके वजह से शरीर में रक्त के थक्के जमने लगते हैं और मौत का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़े : AIIMS की रिसर्च : आर्थराइटिस और ग्लूकोमा के इलाज में योग एक थेरेपी की तरह करता है काम।
यह दावा रॉयल कॉलेज ऑफ साइंस इन आयरलैंड ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने किया। कोरोना के मरीजों में खून के जमने के मामले की रिसर्च को समझने के लिए डबलिन के ब्युमांट हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों पर की गई। इन सभी मरीजों के शरीर से ब्लड सैंपल लिया गया और उस रिपोर्ट में सामने आया कि इन सभी मरीजों के शरीर में VWS मॉलिक्यूल का स्तर अधिक है और यही खून के जमने का कारण बन रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया किस थक्के को जमाने से रोकने वाले मॉलिक्यूल ADAMTS 13 का भी स्तर कम था।
यह भी पढ़े : इंसानी दिमाग को पढ़ने के लिए तैयार हुआ हेलमेट, कीमत ₹37 लाख।
वैज्ञानिकों ने बताया कि जब कोरोना संक्रमित मरीज के शरीर में इन दोनों मॉलिक्यूल का बैलेंस बिगड़ने लगता है तो मरीज की मौत का खतरा बढ़ जाता है। पिछली कई सारी रिपोर्ट्स में और रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि कोरोना के मरीजों में मरने की वजह रक्त का थक्का जमना भी है। शोधकर्ता डॉक्टर जैमी ओ सुलिवन ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ADAMTS 13 और VWF का लेवल मेंटेन रखने के लिए अभी इस पर और ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।
कोविशील्ड के 26 मामले आए
एक रिपोर्ट में बताया गया की कोविशील्ड के 26 मामले आए और खून के थक्के जमने की शिकायत सामने आई थी। इस साइड इफेक्ट के डर से कई देशों ने इस वैक्सीन को सस्पेंड कर दिया और प्रतिबंध लगा दिया । जबकि कई हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि कोविशील्ड के साइड इफेक्ट इस वैक्सीन के लाभ के अनुपात में बहुत कम है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इसका अध्ययन कुल 498 मामलों पर किया गया जो गंभीर मामले थे। इनमें से 26 ऐसे मामले थे जिनको कोविशील्ड वैक्सीन लगने के बाद खून बहाने या खून का थक्का जमने की आशंका थी। कोवैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जमने या बहने की ऐसी कोई भी समस्या अब तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों ने नर चूहे से कराया बच्चे का जन्म, कैसे 21 दिन में नर चूहें ने दिया बच्चे को जन्म ?