दुनिया में हर दिन अनोखे रिसर्च होते रहते हैं। मोबाइल फोन से बैक्टीरिया देखने की बात हो, या लैब में ब्रेस्ट मिल्क बनाने की बात, या बाकी अन्य रिसर्च की बात करें तो वैज्ञानिक हर दिन कुछ नया करने और खोजने की लालसा में रहते हैं। इसी क्रम में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक अजीब कारनामा कूलिंग पेपर बना कर किया हैं। 

यह भी पढ़े : 1 घंटे की कम नींद हार्ट अटैक को दावत, जाने नींद से जुडी कुछ रोचक बातें ।

क्या है कूलिंग पेपर ?

बढ़ती गर्मी में लोग परेशान होते हैं और हर जगह ऐसी की तलाश में लगे रहते हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पेपर तैयार किया है जो बिना एसी की सहायता से ही घर को ठंडा रखने में मदद करता है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस खास पेपर का नाम कूलिंग पेपर दिया है। इस पेपर को तैयार करने वाली नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया अगर घर और बिल्डिंग को कूलिंग पेपर से कवर कर दिया जाए तो उस घर या बिल्डिंग को ठंडा रखने के लिए किसी भी प्रकार की कूलिंग सिस्टम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े : क्या कोवैक्सीन बनाने के लिए गाय के बछड़े का सीरम इस्तेमाल किया जाता है? कैसे बनाई जा रही है कोवैक्सीन?

कैसे तापमान कम करता है यह कूलिंग पेपर ?

शोधकर्ता से बातचीत में पता चला कूलिंग पेपर हल्के रंग का होता है। हल्के रंग के होने की वजह से सूरज की तेज किरणों को परावर्तित करने में सफल हो जाता है। किरणों को परावर्तित करने के साथ ही यह पेपर बिल्डिंग के अंदर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कुकिंग और शरीर की गर्मी को खींचने में भी यह कूलिंग पेपर कारगर साबित हुआ है। इन सभी चीजों से गर्मी को खींचने के बाद यह पेपर इस गर्मी को बिल्डिंग के बाहर भेज देता है।

यह भी पढ़े : दिल्ली AIIMS ने स्टडी के बाद बताया : क्यों वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी लोग हो रहे हैं कोरोना से संक्रमित ?

इस पेपर को बनाने का कैसे आया आईडिया ?

शोधकर्ता ने बताया इस पेपर में बेहद बारीक छिद्र मौजूद है। इस पेपर को माइक्रोफाइबर से बनाया गया है जो गर्मी को अवशोषित करके माहौल ठंडा रखने में कारगर है। शोधकर्ता झेंग ने बताया उन्होंने एक बार एक बाल्टी में कई सारे प्रिंटिंग पेपर पड़े देखें तब उन्हें यह आइडिया आया और वेस्ट मटेरियल से उन्होंने शोध करने की एक जिद्द बना ली। झेंग ने उन सभी वेस्ट पेपर को ब्लेंडर से पीसकर पेस्ट के रूप में बदल दिया।

यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों का दावा : मोबाइल फोन के कैमरे से देख सकेंगे मुंह के बैक्टीरिया, बस करना होगा एक छोटा सा काम।

10 डिग्री तक कम कर देगा तापमान

झेंग ने बताया फिर उस पेस्ट को उन्होंने घरों पर एक लेयर चढ़ाने के रूप में इस्तेमाल किया। झेंग ने पता पेपर की क्षमता कि भी जांच की। पेपर घरों को कितना ठंडा रखता है इसके लिए झेंग ने उन्होंने अलग-अलग तापमान पर पेपर की क्षमता को ट्रायल किया। इस ट्रायल के दौरान उन्होंने यह पता लगाया कि इस कूलिंग पेपर की सहायता से हम तापमान को मौजूदा तापमान से 10 डिग्री तक घटा सकते हैं।

यह भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन के बाद शरीर में प्लेटलेट्स हो जाते है कम ? नई स्टडी में से हुआ चौंकाने वाला खुलासा।

पूरी तरह से है इको फ्रेंडली

शोधकर्ता झेंग ने बताया कि यह कूलिंग पेपर पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसको रीसायकल किया जा सकता है। झेंग के अनुसार कूलिंग पेपर मौसम के असर, तापमान और सोलर रेडिएशन से भी बचाने में प्रभावी है। कूलिंग पेपर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रीसाइकिल करने के बाद भी कूलिंग पेपर की ठंडा करने की क्षमता कम नहीं होती है।

यह भी पढ़े : कोरोना के बाद मंकीपॉक्स वायरस का खतरा , ब्रिटेन में 2 मरीज हुए संक्रमित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *