इंसानों के जीवन में कभी न कभी एक बार चींटी ने जरूर काटा होगा। चीटियों के काटने के बाद इंसानों को तेज दर्द महसूस होता है। लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत कम लोगों को पता है। वैज्ञानिकों ने चीटियों के काटने पर होने वाले तेज दर्द की वजह और उनके धारदार तथा सख्त  दांत बताया है।

यह भी पढ़े: दुनिया के एक छोटी बच्ची अबीगेल की कहानी, जिसकी लंबाई सिर्फ 24 इंच है,उसके खेलने के खिलौने भी उससे बड़े है।

चीटियों के मजबूत दांत के पीछे जिंक है वजह

वैज्ञानिकों ने इस बात से पर्दा उठा दिया कि आखिर चीटियों के दांत इतने मजबूत कैसे होते हैं। चीटियों के दांत मजबूत होने के साथ-साथ दांत धारदार कैसे बन जाते हैं। इन सभी सवालों के जवाब वैज्ञानिकों ने खोज लिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक चीटियों के दांत मजबूत और धारदार इसलिए होते हैं क्योंकि वह जिंक के बने होते हैं।

चीटियों

चीटियों के दांत इंसानी बाल से भी है बारीक

चीटियों के दांत इंसानी बालों से भी बारीक होते हैं तथा यह इतने नुकीले होते हैं कि सख्त से सख्त पत्तियों को भी काटने की क्षमता रखते हैं। चीटियों के दांत के वजन के बारे में बात करें तो 8 फ़ीसदी जितना भारी शरीर के वजन से होता है। ओरेगॉन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चीटीं के मेंडीबुलर दातों पर शोध किया है। मेंडीबुलर वे दांत होते हैं जो चीटियों के शरीर से बाहर की ओर निकलते हैं।

यह भी पढ़े: वायरलेस चार्जिंग रूम : जापानी वैज्ञानिकों का अनोखा प्रयोग, बिना चार्जर केबल और प्लग के चार्ज होंगे मोबाइल फ़ोन, जाने कमरे में रखने भर से कैसे चार्ज होगा फ़ोन।

चीटियों के मजबूत दांत से क्या तैयार हो सकता है कोई उपकरण ?

शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च में यह पता लगाने की कोशिश की कि दांत काम कैसे करते हैं? शोध के दौरान शोधकर्ताओं को जब इसकी असलियत पता लगी तो वे चौंक गए क्योंकि चीटियों के दांत जिंक के बने होने की बात सामने आई। इसके बाद वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाने की कोशिश की कि आखिर यह दांत इतनी मजबूत कैसे होते हैं और इनसे कोई मजबूत उपकरण तैयार हो सकता है या नहीं।

जिंक से प्लास्टिक को किया जा सकता है मजबूत

शोधकर्ता रॉबर्ट स्कोफ़ील्ड के मुताबिक चीटियों के दांतो की खूबियों से कई बातें सामने आई जैसे प्लास्टिक हो या एलुमिनियम अगर इस पर जिंक की परत चढ़ा दें तो यह काफी मजबूत हो जाती है। शोधकर्ता देवराज के मुताबिक कुछ ऐसी तकनीकी का पता लगाने की कोशिश में है जिससे यह मालुम हो सके की चीटियों के दांतो पर जिंक की लेयर कैसे जमती है और दांत मजबूत कैसे हो जाते है।

यह भी पढ़े: 1 घंटे की कम नींद हार्ट अटैक को दावत, जाने नींद से जुडी कुछ रोचक बातें ।

जब इस बात का पता लगाने के लिए शोध हुआ तो इस शोध में यह सामने आया कि जिकं के अणु इसे और मजबूत बनाते हैं और इनके डैमेज होने के खतरे को भी घटा देते हैं। इस शोध के बाद से वैज्ञानिक सीख लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम तैयार करने की बात कर रहे हैं जो पहले से और मजबूत हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: हवा से पानी बनाने वाला Robot ( इलू ) हुआ तैयार, मंगल ग्रह पर हवा से पानी कर सकता है तैयार, 7 पैसे में देगा 1 लीटर पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *