हर दिन देश दुनिया में कोई न कोई शोध होती रहती है। हर शोध को करने के पीछे उद्देश्य होता है। कभी कभी किसी शोध के अनुमानित परिणाम के अलावा भी कुछ ऐसे परिणाम मिलते हैं जिससे शोधकर्ता और वैज्ञानिक आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ऐसी एक खबर चीन से आई है चाइनीस अकैडमी आफ साइंस की एक रिसर्च में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कभी गैंडे भी जिराफ से लंबे हुआ करते थे।
यह भी पढ़े : दुनिया के सबसे दुर्लभ खून कि कहानी, दुनियाभर में सिर्फ 43 लोगो के पास है यह खून।
चार अफ़्रीकी हाथियों के बराबर होता था वजन
वैज्ञानिकों ने कहा कि हमें इसके प्रमाण भी मिले हैं। आपको बता दें उत्तरी पश्चिमी चीन के शोधकर्ताओं ने ऐसी प्रजाति के गैंडों के जीवाश्म की खोज की है जो जिराफ से भी लंबे हुआ करते थे। वैज्ञानिकों ने दावा किया कि 2.5 करोड़ साल पहले यह चहलकदमी करते हुए धरती पर पाए जाते थे। इन गैंडों का नाम पैरासेराथेरियम लिनक्सियान्स था, जिनका वजन करीब 4 अफ्रीकी हाथियों के बराबर यानी कि लगभग 21 टन (21000 kg) हुआ करता था।
यह भी पढ़े : कूलिंग पेपर की मदद से घर को करे ठंडा, एसी की भी नहीं पड़ेगी जरूरत।
बिना सींग के थे ये गैंडे
कम्युनिकेशन बायोलॉजी जनरल पब्लिक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ये गैंडे बिना सिंग के होते थे और इनका सिर 7 मीटर (23 फ़ीट ) की ऊंचाई तक पेड़ों की पत्तियां खाने के लिए पहुंच सकता था। आपको बता दें चीन के गांसू प्रांत में ऐसे विशाल गैंडों की खोपड़ी और जबड़ों की हड्डियां मिली, जिसके बाद इनकी जांच की गई और सामने आया कि ओलिगोसीन युग के अंतिम दौर की थी।
यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों ने नर चूहे से कराया बच्चे का जन्म, कैसे 21 दिन में नर चूहें ने दिया बच्चे को जन्म ?
पाकिस्तान के पश्चिमी इलाके में पाए जाते थे
शोधकर्ताओं ने बताया की जीवास्म में मिली अटलस और एक्सिस बोन से हमने यह पता लगाया है की इन गैंडों की उम्र लंबी और गर्दन लचीली हुआ करती थी। जीनोम रिपोर्ट के अनुसार यह अलग तरह की प्रजाति थी जो पाकिस्तान के पश्चिमी इलाकों में पाई जाती थी लेकिन यह पूरे एशिया में फैले हुये थे। इस रिसर्च के मुताबिक प्रागैतिहासिक काल में यह मंगोलियन पठार से पूरे दक्षिण एशिया में फैल गए थे।
यह भी पढ़े : वैज्ञानिकों का दावा : मोबाइल फोन के कैमरे से देख सकेंगे मुंह के बैक्टीरिया, बस करना होगा एक छोटा सा काम।