3D PRINTED VACCINE PATCH : आजकल दुनिया में लगभग सभी देश कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाने की कोशिश में है। लेकिन दुनिया के बहुत से लोग ऐसे हैं जो इंजेक्शन के नाम से डरने लगते हैं। दुनिया के करीब 10 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जो इंजेक्शन की सुई से डरने की वजह से वैक्सीन नहीं ले रहे।
3D PRINTED VACCINE PATCH के जरिये दी जायेगी वैक्सीन
ऐसे में दुनिया भर के वैज्ञानिकों के सामने एक बड़ी चुनौती है कि इन लोगों को वैक्सीन कैसे दिया जाए ताकि इनका सुई का डर दूर हो। सुई के डर को दूर करने के लिए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक 3D प्रिंटेड वैक्सीन पैच (3D PRINTED VACCINE PATCH) तैयार किया है। जैसा की सुई लगने के बाद दर्द महसूस होता है इसके वजह से लोग वैक्सीनेशन से दूर रह रहे हैं।
3D PRINTED VACCINE PATCH से वैक्सीन देना होगा आसान
ऐसे में वैज्ञानिकों ने इस 3D प्रिंटेड वैक्सीन पैच (3D PRINTED VACCINE PATCH) तैयार किया ताकि वैक्सीन को लगाना और आसान हो सके। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ नॉर्थ कैरोलिना के शोधकर्ताओं ने मिलकर वैक्सीन पैच (3D PRINTED VACCINE PATCH)को तैयार किया है। इस वैक्सीन पैच का ट्रायल बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।
जानवरों पर ट्रायल के लिए मांगी गयी है मंजूरी
खबरों के मुताबिक इसका ट्रायल जानवरों पर होगा इसके लिए वैज्ञानिकों ने अमेरिका में अप्रूवल मांगा है। वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया की टीका लगने मुकाबले यह वैक्सीन पैच 10 गुना ज्यादा तेजी से इम्यून रिस्पॉन्स देता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि वैक्सीन पैच (3D PRINTED VACCINE PATCH) की मदद से टीका शरीर में पहुंचने पर टी-सेल्स और एंटीबॉडी का रिस्पॉन्स हाथों में लगाने वाले इंजेक्शन के मुकाबले ज्यादा तेज पाया गया है।
वैक्सीन सीधे अब इम्यून सेल्स तक भेजी जायेगी
शोधकर्ताओं ने बताया की वैक्सीन पैच (3D PRINTED VACCINE PATCH) की सहायता से सीधे व्यक्ति स्किन की इम्यून सेल्स तक पहुंचाई जा सकती है जो वैक्सीन के काम करने के लिए सबसे बेहतर स्थिति है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हमने इस वैक्सीन पैच की ट्रायल के दौरान चूहों को वैक्सीन लगाई जिसमें हमने एंटीबॉडी का रिस्पॉन्स काफी तेज होता पाया गया है।
दर्द कम होगा मसहूस
यह वैक्सीन पैच 3D प्रिंटेड माइक्रोनिडिल से बनी हुई है। शोधकर्ताओं ने कहा कि बेहद बारीक सुई से बनी होने की वजह से वैक्सीन स्किन से होते हुए सीधे शरीर में पहुंच जाती है। आम सुई से होने वाले दर्द के मुकाबले 3D प्रिंटेड वैक्सीन पैच में दर्द कम महसूस होगा।
3D PRINTED VACCINE PATCH से वैक्सीन की मात्रा को भी किया जा सकता है कम
स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर जोसेफ एम डीसिमोन कहती हैं इस तकनिकी के बदलते दौर में हमें सुई से लगने वाले डर और होने वाली बेचैनी को कम करने की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन पैच की मदद से वैक्सीन डोज की मात्रा को भी कम किया जा सकता है। इस वैक्सीन पैच की मदद से लोगों को नई तरह से वैक्सीन दी जा सकती है और खास बात यह है कि इंसान इसको खुद ही लगा सकता है।
पौधे के जरिये भी इंसानों में भेजी जायेगी कोरोना वैक्सीन
कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने ऐसा पौधा तैयार किया है जिसके जरिए इंसानों के शरीर में कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड के वैज्ञानिकों ने इस पौधे को तैयार किया है जिसको खाने के बाद इंसान के शरीर में वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसकी शुरुआत कोरोना के वैक्सीन से होगी।