कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 10 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया हैं। पूर्व आदेशों के अनुसार राज्य में लॉकडाउन 6 मई यानी की गुरुवार की सुबह सात बजे खत्म हो रही थी लेकिन अब सोमवार यानी की 10 मई की सुबह 7 बजे खत्म होगा। सरकार का कहना है की कुछ चीजों पर शर्तो के साथ छूट रहेगी।
यूपी पंचायत चुनाव के बाद अब कोरोना के संक्रमण का खतरा गावों में भी मंडराने लगा है,जिसके चलते सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गावों में टीकाकरण और सैनिटाइजेशन कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया है।यूपी सरकार के जारी आदेशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं,दवाई की दुकान ई कॉमर्स सुविधाओं को जारी रखने का आदेश दिया है। औधौगिक गतिविधियां, मेडिकल एवम् आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक सुविधाओं में इस्तेमाल होने वाले परिवहन, आपात चिकित्सा संबंधीत व्यक्ति , प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डाक सेवा से जुड़े लोगों, को ई – पास लेने की आवश्यकता नही होगी।
निलेश गोविन्द राव