बीते 2 मई को जबसे बंगाल चुनाव का परिणाम घोषित हुआ है तबसे बंगाल पुरे बंगाल से हिंसा की खबरे की आ रही है। TMC के कार्यकर्ता हर दिन बीजेपी के लोगो पर हमला कर रहे है। इन हमलो में अब तक करीब १५ लोगो की जान चली गयी है। बहुत से लोगो के घरो को तोडा गया है। बहुत सी महिलाओ के साथ बदसलूकी की खबरे आई।
इस पुरे घटना पर 5 मई ममता बनर्जी ने अपने सपथ ग्रहण समारोह पर कहा था की अब तक प्रदेश की पूरी बागडोर चुनाव आयोग के पास थी , लेकिन अब दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
बताते चले की की हिन्दुओ पर बंगाल में हो रहे हमले पर अब दुनिया के तमाम देश सामने आये है। जिस तरिके से बंगाल में हिन्दुओं के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है उसके खिलाफ कल 9 मई को अमेरिका , कनाडा ,समेत दुनिया के 30 देशों के 50 शहरों में विरोध प्रदर्शन होंगे।